Site icon Groundzeronews

*पहाड़ के सीने पर चढ़कर स्काउट गाइड्स ने लहराया झंडा, डीपीएस में हुआ दीक्षा समारोह,मुख्य अतिथि ने कही ये बातें, जानने के लिए पढ़ें…*

IMG 20230128 WA0115

जशपुरनगर। शनिवार को यहां के डीपीएस में स्काउट एंड गाइड का दीक्षा समारोह हुआ। इससे पहले शुक्रवार को प्रथम सोपान का कैंप भी आयोजित किया गया था।इस दौरान स्काउट गाइड्स को बेल महादेव पहाड़ की ट्रेकिंग भी कराई गई। शनिवार को आयोजित दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट स्काउट कमिश्नर फादर आनंद सहित स्काउट मास्टर अभिषेक डिस्ट्रिक्ट स्काउट हेड तुमनू गोसाई बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।


दीक्षा समारोह में सबसे पहले स्काउट प्रार्थना व झंडा गीत हुआ। इसके बाद मुख्य अथिति ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड प्रकृति प्रेमी होते हैं और उनमें सबकी मदद करने की भावना होती है। उन्होंने नए स्काउट गाइड्स को स्काउट का इतिहास, नियम, उद्देश्य सहित कर्तव्यों के बारे में भी बताया। इसके बाद नए स्काउट गाइड्स को स्कार्फ पहनाकर एवं शपथ दिलाकर दीक्षा दी गई।


इससे पहले शुक्रवार को कैंप के दौरान स्काउट मास्टर्स की निगरानी में स्काउट गाइड्स ने पहाड़ की ट्रेकिंग की। वे खुद रास्ता बनाकर,चट्टानों पर चढ़कर पहाड़ की चोटी पर पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई कर स्काउट का झंडा लहराया।इसके अलावा कैंप में कई सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां हुईं। दीक्षा समारोह के दौरान स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा, अकादमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, प्रशासनिक प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Exit mobile version