Site icon Groundzeronews

*एसडीएम ने पत्थलगांव विकासखंड के सभी पीडीएस दुकान संचालक और विक्रेताओं ली बैठक, पीडीएस दुकान में लगातार मिल रही शिकायत, जांच में पाए तथ्य के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश…*

IMG 20240828 WA0049

 

जशपुरनगर 28 अगस्त 2024/एसडीएम पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने आज पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत सभी पीडीएस दुकान संचालक और विक्रेताओं की बैठक ली गई। बैठक में जनपद सीईओ पत्थलगांव और खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों के द्वारा 06 पीडीएस दुकान में लगातार मिल रही शिकायत, जांच में पाए तथ्य और बैठक में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सभी के दुकानों में राशनकार्ड वार उपलब्ध स्टॉक और ग्रामीणों को राशन वितरण की समीक्षा की गई। विक्रेताओं ने बारिश के मौसम में कुछ पीओएस मशीन खराब होने के बारे में बताया और वितरण अवधि 30 अगस्त से कुछ दिन और आगे बढ़ाने का निवेदन किया। इस दौरान बैठक में विक्रेताओं की समस्याओं को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की बात कही गई।

Exit mobile version