Site icon Groundzeronews

*जनपद पंचायत के “सभागार में एसडीएम” ने लिया अधिकारियों की बैठक, शासन की योजनाओं की क्रियावायन को लेकर की समीक्षा, गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट,आयुष्मान कार्ड, वृक्षारोपण कार्य में तेजी लाने दिए कड़े निर्देश…………..*

कांसाबेल। शुक्रवार को यहां के जनपद पंचायत के सभागार में एसडीएम बगीचा विजय खेस ने विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए,समय सीमा में पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।बैठक में विकासखंड स्तरीय गोठान समिति,समस्त नोडल अधिकारी,राजस्व विभाग के अधिकारी,ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में एसडीएम ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट,वृक्षारोपण,गोठान मल्टीएक्टिविटी ,आयुष्मान कार्ड, बूस्टर डोज, एफआरए,एवं हर घर में तिरंगा के संबंध में आवश्यक रूप से सफल क्रियावयन के लिए दिशा निर्देश जारी किया।

Exit mobile version