Site icon Groundzeronews

*एसडीएम ने मौका निरीक्षण कर महीनो से चल रहे नेशनल हाइवे विवाद का किया निराकरण..एसडीएम की समझाईश के बाद दोनो पक्षो ने नेशनल हाइवे निर्माण……..*

 

पत्थलगांव – एसडीएम लाल ने आज पत्थलगांव के ग्राम मदनपुर इंजको मे महीनों से रुके हुये नेशनल हाइवे के निर्माण मे गति लाने हेतु मौक़े पर पहुंचकर दोनो पक्षो मे चल रहे विवादों का निराकरण किया।

आपको बता दे कि अंबिकापुर से पत्थलगांव के बीच नेशनल हाइवे का निर्माण चल रहा है जो कि पत्थलगांव भाटामुड़ा तक पहुँच चुका है जिसके बाद का कार्य मदनपुर इंजको मे सडक की दोनो ओर निवासरत लोगो की आपत्ति की वजह से महीनों से रुका हुआ था जिसमे पत्थलगांव SDM रामशीला लाल आज स्वयं निरीक्षण करने अपनी राजस्व टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और दोनो पक्ष के लोगो को सुनने के बाद SDM की समझाईश पर दोनो पक्षो का विवाद शांत हुआ और महीनों से चल रहा विवाद थम गया जिसके बाद उपस्थित दोनो पक्षो ने नेशनल हाइवे के कार्य मे सहयोग देने की बात कही।

उक्त मामले मे SDM रामशीला लाल के साथ राजस्व निरीक्षक राठौर,सांसद प्रतिनिधि महेश गुप्ता पटवारी कुलदीप गुप्ता,ठेकेदार धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे।

Exit mobile version