Site icon Groundzeronews

*बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में धूमधाम से मना ग्रैंड पैरेंट्स डे…*

IMG 20241215 WA0004 scaled

जशपुरनगर। यहां के दीपीएस प्रायमरी बालाजी के स्कूल परिसर में शनिवार को ग्रैंड पैरेंट्स-डे मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के जीवन में बड़े बुजुर्गों विशेषतः दादा-दादी, नाना-नानी के अहम योगदानों को दर्शाया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा एवं सुनीता सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व मूल्यपरक शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है। बुजुर्गों का सम्मान करना और सेवा करना भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।
*बुजुर्गों ने किया खूब एंजॉय*
स्कूल की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम में बुजुर्ग अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था।परिवार में बड़े बुजुर्ग का महत्वपूर्ण स्थान होता है वे परिवार का आधार स्तंभ होते हैं इसलिए यह दिन उनको समर्पित किया गया और उनका सम्मान करने के साथ ही उनके लिए रोचक खेलों का भी आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होकर बुजुर्गों ने खूब एंजॉय किया और अपने बचपन की याद ताजा की। बच्चों को हर दिन बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किया गया ।

Exit mobile version