जशपुरनगर। जन स्वास्थ्य रक्षा और मानवता की सम्पूर्ण सेवा में यूथ रेड क्रॉस की महती भूमिका –जिले के अग्रणी शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय में महाविद्यालयीन यूथ रेड क्रॉस का ऑनलाइन अभिमुखीकरण जिले के अग्रणी एन ई एस महाविद्यालय में गठित यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों का ऑनलाइन अभिमुखीकरण कॉर्यक्रम आज निर्धारित समयानुसार किया गया।कॉर्यक्रम के आरम्भ में यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ विनय तिवारी ने रेड क्रॉस के उद्देश्य के बारे में बतलाया ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने इनके वैश्विक स्वरूप के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बतलाते हुए कहा कि ,वर्तमान परिस्थितियों में यह संगठन किस प्रकार अपना प्रभावी भूमिका निभा सकता है।इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कोविड संक्रमण एड्स जागरूकता, आपदा प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण,निर्धन छात्रों हेतु बुक बैंक योजना ,स्वच्छता अभियान सहित आमजनों में सम्पूर्ण जागरूकता लाने में यूथ रेड क्रॉस की महत्वपूर्ण भूमिकाओं को रेखांकित किया।साथ ही कोविड के सामान्य स्थिति होने पर महाविद्यालय में रेड क्रॉस सदस्यों के लिए सामान्य प्राथमिक चिकित्सा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी।कॉर्यक्रम के अंत में समस्त ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़े यूथ रेड क्रॉस के सभी सदस्यों को प्रभारी डॉ विनय तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए पुनः कॉर्यक्रम के सम्बन्ध में आगामी सुचना दी। सभी यूथ रेड क्रॉस के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।