जशपुर नगर। जशपुरांचल में इन दिनों शीत लहर से ठंड पूरे शबाब पर पहुँच गया। उत्तरी क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवाओ ने जिले का न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया है। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात,जिले के ऊंचे पठारी क्षेत्र सन्ना और पन्डरापाठ इलाके में जमीन में बर्फ की चादर बिछी हुई नजर आई। सुबह लोग सो कर उठे तो खेत सफेदी से लिपटी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। जानकारों के अनुसार आसमान से बरस रही सफेदी,किसानों के लिए मुसीबत साबित हो रहे है। खास कर टाउ और सरसों की फसल के लिए बर्फीली चादर बेहद घातक साबित होती है। पाला मारने से टाउ में लगे हुए फूलों के झड़ने से उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है। इसी प्रकार सरसो के पौधे भी गलने लगते हैं।
*प्रकृति की खूबसूरती ने मोहा मन*
शीत ऋतु में जशपुर के पठारी इलाके की खूबसूरती भी देखते ही बनती है। बर्फीली चादर के साथ वातावरण में छाया हुआ धुंध भी प्रकृति के सौंदर्य को निखार रहा है।
*जशपुरांचल में बिछी बर्फ की चादर,शीत लहर से कंपकपाया पूरा जिला*
