Site icon Groundzeronews

*शिक्षक प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, कांसाबेल शिक्षक टीम बनी विजेता, समापन समारोह में अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……..*

InShot 20241201 181233770

 

कांसाबेल। कांसाबेल में आयोजित शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL) क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कांसाबेल शिक्षक टीम ने पत्थलगांव शिक्षक टीम को 17 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला कांसाबेल शिक्षक टीम और पत्थलगांव शिक्षक टीम के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कांसाबेल शिक्षक टीम ने 10 ओवरों में 146 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे पत्थलगांव शिक्षक टीम के लिए हासिल करना मुश्किल साबित हुआ। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्थलगांव शिक्षक टीम 129 रन पर सिमट गई। कांसाबेल टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी सालिक साय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से एक दूसरे के भावना एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष मंच मिलता है।श्री साय ने विजेता टीम कांसाबेल शिक्षक टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, उपविजेता पत्थलगांव शिक्षक टीम को 21,000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही। मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, मंडल महामंत्री आलोक सारथी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, केशव पांडे, अमित जिंदल, घनश्याम अग्रवाल, शांतनु गर्ग, रामविलास, टीपीएल के संयोजक शिक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष प्रेमशंकर यादव, पीटीआई खेमसागर यादव, प्रवीण टोप्पो, विवेकानंद, अजय, श्रीकांत एवं समस्त शिक्षक संघ कांसाबेल के सदस्य उपस्थित थे।यह प्रतियोगिता शिक्षकों के बीच खेल भावना और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का आयोजन कांसाबेल शिक्षक संघ द्वारा किया गया, जिसने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान किया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी गई और भविष्य में और अधिक ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया गया।

Exit mobile version