Site icon Groundzeronews

*शिशुनगरी कार्यक्रम का आयोजन:-शिशुशिक्षा के बारे में अभियज्ञता पर अभिभावकों को जागृत का हुआ आयोजन,जिज्ञासा वृत्ति के समाधान करने का उत्तम स्थान,डॉ.मधुलिका श्रीवास्तव..!*

IMG 20250207 WA0009

जशपुरनगर:-बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में शिशु नगरी कार्यक्रम संपन्न किया गया। कक्षा -अरुण से कक्षा -द्वितीय तक के बच्चों कार्यक्रम किया। अतिथि के द्वारा भारत मां ओम सरस्वती मां के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित सरस्वती वंदना ,कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव जी, अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती भगत जी ,डॉ श्रीवास्तव जी रायगढ़ विभाग समन्वय श्री वीरेंद्र विश्वकर्मा जी बच्चों के द्वारा नृत्य, अपने विद्यालय के विषय में इंग्लिश में बोलना, मासिक गीत, बच्चों के द्वारा झांकी वकील ,फौजी,संत, डॉक्टर , सफाई कर्मचारी, स्वयंसेवक, राम ,लक्ष्मण, सीता, कृष्ण, राधा ,रानी लक्ष्मीबाई, शिक्षक, विद्यार्थी, परी, संयुक्त घर सभी की झांकी मनमोहक लग रहे थे। माताओं के द्वारा खेल जलेबी दौड़ , कुर्सी दौड़ बालॅ फेंकना और पिता द्वारा मटका फोड़ ,टायर द्वारा दौड़, खाने के लिए स्टॉल भी लगाया गया। 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं का प्रदर्शन किया गया। सभी अभिभावकों आनंद से भाग लिए लिया। डॉक्टर श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव ने बच्चों के लिए बहुत जानकारी बताएं ‌। बच्चे सही खाना नहीं खाते हैं । खिलाने का क्या-क्या तरीका है। शिशु नगरी क्यों करते हैं।सुवर्णप्राशन के विषय में बताया गया। विभिन्न खेल के लिए पुरस्कार वितरण कर मार्गदर्शन और शांति मंत्र के साथ संपन्न किया गया।माताओं की संख्या -90, पिताओं की संख्या -40, बच्चों की संख्या -150 विद्यालय के प्राचार्य ,प्रधानाचार्य आचार्यों , दीदीयोंजी, बड़े बच्चे, कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा।

Exit mobile version