जशपुरनगर। 11 दिनों तक चली श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना के बाद आज उनका विसर्जन किया जाएगा। सीएम कैंप कार्यालय बगिया से आज दोपहर 3 बजे विसर्जन यात्रा का शुभारंभ होगा। इस आयोजन में शहरभर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
विसर्जन यात्रा को विशेष बनाने के लिए कई आकर्षक कार्यक्रमों का प्रबंध किया है। नागपुरी संगीतकार हुल्लास महतो अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे, जो यात्रा को और भी भव्य बनाएगा। उनकी धुनों और नगाड़ों पर श्रद्धालु झूमते नजर आएंगे।
भव्य भंडारा का आयोजन
विसर्जन यात्रा के समापन पर एक भव्य भंडारा भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। भंडारे में श्रद्धालुओं को विशेष रूप से तैयार किए गए प्रसाद का वितरण किया जाएगा।यह प्रसाद विशेष रूप से गणपति की पूजा-अर्चना के दौरान तैयार किया गया है।
श्रद्धालुओं में उत्साह
पूरे शहर में गणपति विसर्जन को लेकर उत्साह है। श्रद्धालु गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में शामिल होंगे और उनके विसर्जन के बाद अगले साल फिर से आगमन की कामना करेंगे।