दोकड़ा।श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।यहां के गरियादोहर में बुधवार की शाम से ही कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व की चहल पहल शुरू हो गई थी।शाम होते होते महाकुल समाज के लोग यहां के डेबुटोली पूजास्थल में जुट गए थे। श्री कृष्णा के जन्म दिन की अवसर पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन यहां किए गए।गरियादोहर में जन्माष्टमी की परंपरा प्राचीन काल से ही विशिष्ट रही है।लोक रंग में डूबे श्रद्घालु यहां भगवान कृष्ण को लेकर विशेष वाद्य यंत्रों के धुन में भ्रमण करते हैं, जिसमें हर वर्ग की सहभागिता देखने को मिलती है।यहां के आयोजन में भजन कीर्तन के साथ भगवान कृष्ण को झूला में झुलाकर उन्हें माखन मिश्री लड्डूओं का भोग लगाया गया। रात भर यह भजन कीर्तन का सिलसिला चलता रहा।गुरुवार की सुबह से ही श्री कृष्ण भगवान को नगर भ्रमण कराया गया। गांव के सभी लोग अपने इष्ट देव कृष्ण को पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए विशेष पूजा किए। इसी तरह विभिन्न स्थानों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पर्व जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया।बुधवार की रात में विधि विधान से जन्माष्टमी पूजा की गई। जहां दूसरे तरफ लोगों ने घर घर में भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना किया,वही नगर भ्रमण के दौरान प्रतिवर्ष की भांति इस अवसर पर गणेश यादव के द्वारा भंडारे का आयोजन कर किया गया, जिसमें नगर भ्रमण कर रहे सैकड़ों भक्त एक साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किए। इस अवसर पर रतन प्रसाद यादव, गणेश प्रसाद यादव,मनोहर यादव,जगेश्वर यादव,महेश्वर यादव,चिंतामणि यादव,उमाशंकर यादव, गोविंद यादव, सीबो यादव,टंकेश्वर यादव,नवीन यादव, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।