Site icon Groundzeronews

*भव्य कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी पूजन का हुआ शुभारंभ,कलश यात्रा के दौरान जमकर झूमे भक्त, नगर हुआ भक्तिमय……..देखिये वीडियो!

1669601650681

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी पूजन का हुआ शुभारंभ,कलश यात्रा के दौरान जमकर झूमे भक्त....

 

कोतबा :- धर्मनगरी कोतबा में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य कलश यात्रा के साथ अघन मास के सुअवसर पर श्री लक्ष्मी पूजन का अनुष्ठान समस्त नगरवासी छेत्रवासी के तत्वाधान मे आयोजित किया गया है। यह महालक्ष्मीपूजन का अनुष्ठान नगर वासी सार्वजनिक रूप से लगातार 20 वर्षों से करते आ रहे है। जिसमे पहले दिन कोतबा खालपारा स्थिल माँ लक्ष्मी पंडाल से भव्य कलश यात्रा निकली गई, जिसमे 1100 कलश ले कर बड़ी संख्या में छोटी छोटी बच्चियों से लेकरy महिलाएं शामिल हुई। कलश यात्रा सती घाट धाम से सकड़ों की संख्या मे महिलाओ ने कलश मे जल भर कर कलश यात्रा मे भाग लिया,कलश यात्रा पूजन स्थल से आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से राम मंदिर पारा, बस स्टैंड व परशुराम चौंक से गुजरते हुवे सतिघाट धाम पहुंची जहाँ से सैकड़ो महिलाओं ने अपने अपने कलश में जल भर कर पूजनस्थल तक कलश यात्रा कतारबद्ध हो कर निकलाई गई । इस भव्य कलश यात्रा मे संत समाज के अनुयायी भगतो द्वारा पारंपरिक वाद्य यन्त्रो ढोलक माँदर की थाप मे रामायण की चोपईया गाते हुवे भक्ति मे झूमते नजर आए इस पावन यज्ञ मे सामील होने कोतबा नगरवासी सहित  अन्य ग्रामो की महिलाओं व भगत गण संकड़ों की संख्या मे उपस्थित थे कलश यात्रा के बाद हवन पूजन का शुभारंभ किया गया जो रविवार से शुरू होकर 5 दिन गुरुवार तक आयोजित होने वाले इस पावन सार्वजनिक लक्ष्मी पूजन महोत्सव मे प्रति दिन हवन पूजन व आरती का भी आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है अघन माह के आखरी गुरुवार तक आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के सभी भक्तगण बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। साथ इस वर्ष डाँस प्रतियोगिता व भजन संध्या सहित अनेक कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे है।

Exit mobile version