Site icon Groundzeronews

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सम्पन्न, शिविर में कुल 69 रोगियों की चिकित्सा की गयी..*

IMG 20250915 WA0007

जशपुरनगर। अघोरपीठ वामदेव नगर गम्हरिया,जशपुर आश्रम में विगत 08 सितम्बर2025 से 13 सितम्बर तक बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में कुल 69 रोगियों की चिकित्सा की गयी। सभी मरीजो की चिकित्सा वैद्य चन्द्रगुप्त साहू (झारखण्ड) द्वारा की गयी।
शिविर का शुभआरंभ 8 सितम्बर को अपरान्हः 12ः30 बजे ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री कृष्ण कुमार (टप्पू जी) द्वारा परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर विधिवत् पूजन आरती पश्चात नारियल फोड़कर किया गया। शिविर मुख्य रूप से लकवा, कमर दर्द,घुटनों का दर्द,साइटिका आदि दर्द से ग्रसित रोगियांे का ईलाज किया गया है। अभी पूर्व से पंजीकृत रोगियों की चिकित्सा की जा रही है।
विदित हो अघोर पीठ गम्हरिया आश्रम के ठीक सामने बने इस अघोरेश्वर भगवान राम प्राकृतिक चिकित्सा परिसर को विगत 28 जुलाई 2025 को ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य पाद गुरूपद संभव राम बाबा द्वारा उद्घाटन कर जनसेवा हेतु समर्पित किया । उक्त शिविर में भी 66 रोगियोें को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी। अभी प्रतिमाह ऐसे शिविर आयोजित करने की ट्रस्ट की योजना है।

Exit mobile version