फरसाबहार। जशपुर जिले के फरसाबहार पुलिस को दिनांक 18 सितंबर 2021 दिन शनिवार को मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति बजाज CT 100 बिना नम्बर मोटरसाइकिल के डिक्की में मादक पदार्थ गांजा रखकर झारखंड कुटमाकछार से धौरासांड बिक्री करने ले जा रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ रवाना होकर कंदईबहार छीरोटोली चौंक मेन रोड़ जाकर मुखबीर सूचना के मुताबिक घेराबन्दी उक्त मोटरसाइकिल को रोककर जामा तलाशी करने पर आरोपी मनमोहन महतो पिता जाति कुम्हार उम्र 20 साल साकिन हुरदा थाना बानो जिला सिमडेगा झारखंड द्वारा भागने की कोशिश
उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को घेराबंदी कर पड़कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिदार, आर0 क्रमांक 601 सुरेश एक्का, 545 नीरज कुमार तिर्की, आर0 681रामसागर नायक , आर0 764 शैलेन्द्र प्रधान का विशेष योगदान हैं।
