Site icon Groundzeronews

*समाजिक संस्था ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान ने लगाया ब्लैकमेल और संस्था को बदनाम करने की साजिश का आरोप, कलेक्टर, एसपी सहित आला अधिकारियों को लिखा पत्र, पुलिस से भी आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग………*

सरगुजा ब्यूरो। ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान अम्बिकापुर के अध्यक्ष एंव राज्य समर्थक टी आर बारिक ने एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाया है। संस्था ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान द्वारा पहाड़ी कोरवाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करने के संबंध में विडियो वायरल हो रहा है। मैं संस्थान की ओर से यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि संबंधित साजिस में लिप्त अभय नारायण पाण्डेय एवं अन्य लोगों द्वारा पहाड़ी कोरवाओं को भड़काकर , प्रलोभन देकर साजिश वश शिकायत कराया जा रहा है जो कि गलत है, जिस संबंध में मेरे द्वारा साजिश करने एवं ब्लेकमेल करने वाले अभय नारायण पाण्डेय के विरूध कार्यवाही करने हेतु माननीय पुलिस अधिक्षक महोदय अम्बिकापुर को आवेदन देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु निवेदन किया गया है। अभय नारायण पाण्डेय एवं अन्य लोगों के द्वारा बलेकमेल करते संस्थान से राशि की मांग की जा रही थी अभय नाराण पाण्डेय को संस्थान के खाते से चेक द्वारा 10,000 10,000 की राशि दो किस्तों में दबाव पुर्वक उगाही की जा चुकी है एवं 500000.00 की राशि और मांग की गई है । प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहीयों द्वारा पुर्ण संतुष्टि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का शपथ पत्र दिया गया है जो कि संस्थान द्वारा दिये गये ड्राइविंग प्रशिक्षण से पूर्ण रूप से संतुष्ट है उक्त प्रशिक्षण में संस्थान द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है एवं सफलता पूर्वक प्रशिक्षण संचालित किया गया है ।

Exit mobile version