Site icon Groundzeronews

*रासेयो के युवाओं की विशेष शिविर, स्वच्छता एवं जागरूकता के लिए युवा थीम के साथ साथ सिंगल प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम कोविड19 टीकाकरण की जागरूकता व शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए स्वयंसेवकों ने दिया संदेश..……*

जशपुरनगर। जशपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस.स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर के प्राचार्य डा. विजय कुमार रक्षित के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देश तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.प्रवीण चन्द्र सत्पथी के संचालन व्यवस्था में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आज दिनांक 27-10-2021 को रासेयो गोद ग्राम डोड़काचौरा में एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित कर स्वच्छता एवं जागरूकता के लिए युवा , थीम के साथ साथ सिंगल प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम कोविड19 टीकाकरण की जागरूकता व शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए स्वयंसेवकों ने संदेश दिया l आज के इस महा अभियान में गांव के समस्त परिवारों को व्यक्तिगत रूप से अपने घर व मोहल्ले गांव में स्वच्छता व साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया l गोद ग्राम चूंकि राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जुड़ा हुआ है इसलिये एकल उपयोग पॉलिथीन इधर-उधर बिखरे मिले जिसे जिसे स्वयंसेवकों ने बोरियों में संग्रह कर वजन किया गया और लगभग 30 किलोग्राम की मात्रा में प्लास्टिक पाउच, पन्नी संग्रहित किया गया l सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने के लिए भी स्वयंसेवकों ने लोगों से आग्रह किया l गोद ग्राम दौड़काचौरा के तस्वीरों को बदलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने एक मिसाल कायम की है राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की बदौलत आज दौड़काचौरा में पूरी तरीके से स्वच्छता दिखाई दे रहा है और भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को चरितार्थ कर रहा हैl इस ग्राम में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोविड-19 के प्रारंभ काल से ही निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाने का परिणाम ही है कि बहुत ही कम लोगों को कोरोना हो सका l इस गांव में 60% जनसंख्या को कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है तथा 20% लोगों का दोनों डोज पूर्ण हो चुका है l आज के इस महाअभियान कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के भूतपूर्व स्वयंसेवक सी प्रमाण पत्रधारी वरिष्ठ स्वयंसेवक जिसमें मुख्य रुप से प्रेम कुमार यादव कुमारी अंजू सिंह माधव राज नायक हेमराज राम दिलेश्वर रामधनी उपस्थित रहे और सभी स्वयंसेवकों को लगातार अपने कार्य को लगन से करने के लिए प्रेरित करते रहें ऐसे वरिष्ठ स्वयं सेवकों को प्राचार्य डा. विजय रक्षित और कार्यक्रम अधिकारी प्रो.प्रवीण सत्पथी ने बधाई दी और इनकी भूरी भूरी प्रशंसा की l

Exit mobile version