Site icon Groundzeronews

*खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा, मानसिक एवं शरीर स्वस्थ्य के लिए खेल जरूरी- सालिक साय डीडीसी, फुटबॉल प्रतियोगिता में दाइजबहार A टीम ने B टीम को 2-1 से हराकर जीता खिताब……..*

कांसाबेल। यहां के तिलंगा गांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का रविवार को समापन हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय शामिल हुए,जिनका ग्रामीणों एवं आयोजन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में दाइजबहार A एवं दाइजबहार B टीम के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ।जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, वही इस फायनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे जिन्होंने इस फायनल मुकाबले का रोमांचक मैच का जमकर मनोरंजन किया।फायनल मुकाबले में दाइजबहार तपकरा A की टीम ने 2-1 से दाइजबहार B के टीम को हराकर फायनल का खिताब हासिल किया।मुख्य अतिथि डीडीसी सालिक साय ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें प्रथम एवं द्वितीय पुरुस्कार वितरण किया।इस मौके पर डीडीसी सालिक साय ने अपने उद्बोधन में इस फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा की खेल मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा है ,खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ती है, साथ ही ग्रामीण स्तर में ऐसे आयोजन से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने में सुनहरा अवसर मिलता है,खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में एक दूसरे से पहचान बढ़ती है।इस मौके पर सरपंच राकेश भगत, सने राम भगत, भूषण वैष्णव,बालेश्वर चक्रेश,रामप्रसाद यादव,जागेश्वर यादव,विमल,एडमोंन,नंदकुमार भगत, मनोज साय,शुसिल संजीव प्रफुल,सिलास,अमन सहित बफी संख्या में आयोजन समिति के लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version