दोकड़ा।यहां के हाईस्कूल मैदान में फिर से दर्शकों को क्रिकेट का महा मुकाबला देखने को मिलेगा।जिसकी तैयारी में आयोजन समिति जुटी हुई है।गौरतलब है यहां स्व दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,इस सफल आयोजन के बाद दोकड़ा यूवा क्रिकेट संघ ने टी 10 ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है,जिसका शुभारंभ 2 फरवरी से किया जायेगा।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार नगद एक लाख रुपए एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता को 50 हजार रूपए नगद एवं ट्रॉफी का आकर्षक इनाम रखा गया है।इस प्रतियोगिता में केवल 32 टीम को ही शामिल किया जाएगा।इस बड़े मुकाबले में अन्य राज्यो से भी टीम शामिल होने के लिए टीम की एंट्री शुरू कर दी है।10–10 ओवर के इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर दर्शकों में बड़ी उत्साह देखने को मिल रही है।