Site icon Groundzeronews

*डबल इंजन की सरकार में तेजी से होगी जशपुर सहित प्रदेश का विकास: सुनिल गुप्ता,कांसाबेल में विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न*

IMG 20240104 WA0271

जशपुरनगर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ की जशपुर के माटीपुत्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार सभी वर्गो के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना,जनधन योजना जैसे केन्द्र सरकार की योजनाओं ने देश के जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने कही। वे कांसाबेल तहसील के ग्राम बांसबाहर में विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार है। जशपुर सहित पूरे प्रदेश का तेजी से विकास होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की कमान सम्हालते ही विधानसभा चुनाव के समय मोदी की गारंटी के तहत किये गए वायदों को तेजी से पूरा करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने के 15 दिन के अंदर ही सरकार ने 18 लाख लोगों को पीएम आवास की स्वीकृति,21 क्चिंटल धान की खरीदी,दो वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान कर चुकी है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है। इससे,युवाओं को न्याय मिल सकेगा। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और अपने आसपास रहने वालों को भी इन योजनाओं की जानकारी देकर,लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की।इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह,मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,हीरामती पैंकरा,जयंती सिंह BDC,प्रमोद गुप्ता ,बजरंगी पारिक,सरपंच,उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version