जशपुरनगर। जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर नियमित रूप से कार्यवाही करते हुए माह दिसम्बर 2023 में अवैध उत्खनन के 01 प्रकरण, अवैध परिवहन के 5 प्रकरण दर्ज करते हुए 03 प्रकरण में कुल 31,440 रुपए अर्थदण्ड व समझौता राशि वसूल की गई है। साथ ही शेष 03 प्रकरण में कार्यवाही किया जा रहा है।
खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-2024 में अवैध उत्खनन के 06 प्रकरण, अवैध
परिवहन के 28 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 01 प्रकरण दर्ज कर कुल 3,51,053 रूपये अर्थदण्ड व समझौता राशि वसूल की गई है। इसी तरह वित्तीय वर्ष
2022-2023 में अवैध उत्खनन के 22 प्रकरण, अवैध परिवहन के 25 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 05 प्रकरण दर्ज कर कुल 6,52,255 रूपये अर्थदण्ड व समझौता राशि वसूल की गई है।
जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण से संबंधित जांच की जा रही है एवं मामले संज्ञान में आने पर अथवा जांच के दौरान अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण होना पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही।