Site icon Groundzeronews

*बगीचा में जमकर दहाड़े कद्दावर भाजपा नेता गणेश राम भगत,प्रदेश सरकार को भी खूब खड़ी खोटी,कहा क्या जशपुर जिले को फिर से बनाना चाहते हो नक्सलवादियों का अड्डा,तो आदिवासी दिवस को बता दिया ईसाइयत का संयंत्र वहीं विधायक को लेकर फिर बेबाक बयान…..देखिये वीडियो*

IMG 20230809 WA0353

 

जशपुर/बगीचा:-जिले के जशपुर विधानसभा के बगीचा में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बगीचा के दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया था जिसमें राष्ट्रीय संयोजक प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किये जहां हजारों की संख्या में पूर्व मंत्री के समर्थक वहां दिखे।बैठक को सम्बोन्धित करते हुए श्री भगत अपने विरोधियों पर जमकर दहाड़े और कहा कि कांग्रेस सरकार जशपुर को पुनः नक्सलवादियों का अड्डा बनाना चाहती है यहां भी बस्तर बनाना चाहती है तभी तो सरगुजा रेंज को बदल कर बिलासपुर कर दिया गया पहले 150 किलोमीटर में था अब 250 किलोमीटर कर दिया गया जिससे लोगों की पुलिस से दूरियां बढ़ेगी और नक्सलवाद पनपेगा।पूर्व मंत्री ने अपने सम्बोन्धन मे 9 अगस्त आदिवासी दिवस के लेकर भी कहा कि यह तो ईसाइयों के षड्यंत्र है जिससे हिदुत्व कमजोर हो सके और आदिवासियों को बांटा जा सके।उन्होंने आगे कहा कि समाज को एक रहने की जरूरत है समाज ही सर्वोपरि है हमारी विचाराधारा हिदुत्व ही होनी चाहिए।श्री भगत ने जिले में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी कहा कि जशपुर को सरकार और विधायक मिल कर चारागाह बना लिए हैं हर तरफ लूट मची हुई है।जैसे रावण रामराज्य से पहले सोना चांदी रुपये बांटकर प्रजा को रामराज्य छोड़ कर रावण राज्य की ओर ले जाने की कोशिश करता था उसी प्रकार अभी विधायक रुपया और साड़ी बांट कर जनता को भटकाने की कोशिश कर रहा है समाज को चंद रुपये में टूटना नहि चाहिए बल्कि सभी को एक रह कर समाज की रक्षा के लिए आगे आने की आवश्यकता है।

आपको बता दें कि जहां अभी बगीचा में भाजपा और कांग्रेस में दिग्गज नेता मिला कर भी कार्यकर्ताओं को इस तरह नही जुटा पाते वहां जनजाति सुरक्षा मंच के चंद कार्यकर्ताओं की ताकत से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटते हैं और उनमें एक ऊर्जा भी देखने को मिलता है।आने वाले समय में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है और पूर्व मंत्री के समर्थकों का तांता लगातार बढ़ता ही दिख रहा है।

अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बगीचा में पूर्व मंत्री के अलावा मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नयु राम भगत, उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला,अनिल भगत के साथ सैकड़ों जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version