Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से शुरू हुआ सशक्त जशपुर अभियान,अभियान के तहत दिव्यांगजनों का किया जाएगा पंचायतवार सर्वे,सचिव,आगनबाडी कार्यकर्ता ,सहायिका, मितानिन एवं संकुल समन्वयक को दिया गया प्रशिक्षण…*

IMG 20240131 WA0236

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर, जिले बुधवार से सशक्त जशपुर अभियान शुरू हो गया है. अभियान के लिए बुधवार को फरसाबहार, कुनकुरी, दुलदुला, कांसाबेल जनपद मे पंचायत के सचिव, आँगबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओ, मितानिन और संकुल समन्वयको को प्रशिक्षण दिया गया. इस अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडो में दिव्यांग जनों का गांव के वार्ड स्तर में सर्वे किया जाना है. इस सर्वें मे चिन्हकित किये गए दिव्यांगजनो का उपचार के साथ सहयोगी उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित सीएम निवास मे दिव्यांगजनो द्वारा बीमारी के इलाज और सहायक उपकरणो की मांग लेकर लगातार आने को देखते हुए, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को जिले मे दिव्यांगजनों का सर्वें और चिन्हकित करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के परिपालन मे कलेक्टर डॉ मित्तल ने सशक्त जशपुर की रूप रेखा तैयार की है. सशक्त जशपुर अभियान के तहत जिले के 21 प्रकार के दिव्यांगजनों का ग्राम वार सर्वे कर दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सशक्त जशपुर अभियान के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।विकासखंड स्तर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सचिन अपने ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीन, रोजगार सहायक को सर्व संबंधित आवश्यक जानकारी देंगे। ये सभी वार्ड में जाकर डोर टू डोर निर्धारित प्रपत्र में दिव्यांगजनों का सर्वे करेंगे। वार्ड में सर्वे उपरांत डाटा वार्ड वार सचिव का प्राप्त होगा।सचिव डाटा संकलन कर पंचायत की पूर्ण डाटा विकासखंड स्तर में जमा करेंगे। इसी प्रकार जिला में प्रत्येक वार्ड वार, गांववार, ग्राम पंचायतवार, शालावार दिव्यांगजनों का नाम जिला को प्रस्तुत करेंगे।

Exit mobile version