Site icon Groundzeronews

*विद्यार्थी अजमत उल्लाह ने जिले को किया गौरवान्वित, साइंस ओलंपियाड के तहत आयोजित परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली जिला जशपुर के विद्यार्थी अजमत उल्लाह ने पूरे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया…*

जशपुरनगर। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के द्वारा सत्र 2021 22 में विज्ञान अंग्रेजी और गणित विषय की परीक्षा साइंस ओलंपियाड के तहत आयोजित की गई इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कक्षा तीसरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। उच्चतर माध्यमिक स्तर की साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली जिला जशपुर के कक्षा 11 वीं विज्ञान के विद्यार्थी अजमत उल्लाह ने पूरे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ई लकड़ा ने अजमत को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की एवं साइंस ओलंपियाड की परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु शिक्षक अशोक सिंह, योगेश धीवर, धनेश्वर चंद्रा, हरि शंकर सोनवानी, दिगंबर श्रीवास, जहीर अली, चंदन सिंह, यू एस लकडा, निरूपा लकड़ा, आलोक गुप्ता, एम जी केरकेट्टा, रेखा बखला, अनुरंजना मिंज को शुभकामनाएं प्रदान की।

Exit mobile version