जशपुरनगर। कल 13 मई 2024 दिन सोमवार को सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए गए जिसमें डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ,कांसाबेल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के विद्यार्थी 10वीं में रौनक सोनी ने प्रथम स्थान पर 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय में ही नहीं अपितु कांसाबेल शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ सृष्टि दुबे ने 91.1%, शान कुमार साहू ने 86% ,भानु प्रताप पंडा ने 83%,एवम आयुष गुप्ता ने 81% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। साथ ही साथ इसी के मद्देनजर में बारहवीं में विज्ञान संकाय में विद्यालय नम्रता कश्यप ने 90 % , कृष्णकांत यादव ने 77.5 % ,स्मृति लकड़ा ने 74.6 %,स्वीटी यादव ने 70.4%, एवम् आकाश यादव ने 69% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी के अंतर्गत वाणिज्य संकाय में शिवम जैन ने 81.4%,श्याम शर्मा ने 70.8%,किशोर बंजारा ने 70%,उत्सव कुमार गुप्ता ने 68.2% , एवम कृष गर्ग ने 67% अंक प्राप्त किया । सभी छात्रों एवम् उनके अभिभावकों के मध्य आशानुरूप परिणाम को देखकर अत्यंत उत्साह है।विद्यालय के प्राचार्य श्री पीजुश चटर्जी जी एवम सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों एवम् उनके अभिभावकों को उनके अथक परिश्रम का सम्मान करते हुए और उनकी सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई दी और डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कांसाबेल भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेंगे,जिसके लिए प्राचार्य,अनुभवी शिक्षकगण विद्यार्थियों के सर्वोत्तम भविष्य के लिए पूरी लगन से प्रयासरत हैं।