जशपुर नगर। स्वामी आत्मानंद जी के 92 वीं जयंती के उपलक्ष में इस संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद जी के प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत का गायन किया गया। प्राचार्य महोदय जी छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी आत्मानंद जी के जीवनी के बारे में बताए, इन्होंने आई .एस. परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज सेवा की ओर तत्पर रहें एवं अपने जीवन को समाज सेवा में समर्पित कर दिया। ठीक उसी प्रकार छात्रों को आज संकल्पित होना चाहिए एवं इनके बताए गए मार्ग में चलकर हम उन्नत समाज विकसित करने की कल्पना को साकार कर सकें।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक महेश कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद जी के मार्गदर्शन पर चलकर हम समाज सेवा की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
डी. डी. स्वर्णकार ने कहा कि बच्चों को आज के समय में संस्कारित जीवन जीने की प्रेरणा एवं सर्वोतमुखी विकास की ओर आगे बढ़ने में इनके जीवन से प्रेरित हो सकते है।इस अवसर पर जयेश सौरभ टोपनो, सुदर्शन साय,सुरेश कुमार तांडी एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।