जशपुर :- महाविद्यालय में मूलभूत सुविधा को लेकर छात्र – छात्राओं ने कलेक्टर जशपुर सहित संसदीय सचिव यूडी मिंज को लिखित शिकायत की है । और छात्र संघ द्वारा चेतावनी दी गई है की मूलभूत सुविधा जल्द उपलब्ध नही कराई गई तो उग्रआंदोलन के साथ अनशन में बैठने की चेतावनी दी है । मिली जानकारी अनुसार जिले के शासकीय बाला साहेब देश पाण्डे महाविद्यालय कुनकुरी की स्थापना 1998 में हुई थी। सन् 2003 में सरगुजा विकास प्राधिकरण द्वारा महाविद्यालय भवन के भू – तल में तीन कमरे का निर्माण कराया गया था । महाविद्यालय में मात्र 7 अध्ययन कक्ष उपलब्ध है । चूंकि वर्तमान में महाविद्यालय में कला , विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय सहित भूगोल विषय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं भी संचालित है । वर्तमान में महाविद्यालय में 656 नियमित एवं 500 से अधिक स्वाध्यायी छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जिसमें बहुसंख्यक विद्यार्थी आदिवासी वर्ग से आते हैं। जिसमें छात्राओं की संख्या ज्यादा है । महाविद्यालय के स्थापना के 24 वर्षों के बाद भी आदिवासी अंचल के छात्र – छात्राओं को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है । समय – समय पर महाविद्यालय प्रबंधन एवं छात्र / छात्राओं के द्वारा उक्त कमियों के संबंध में लिखित रूप से आवेदन पत्र कई बार प्रस्तुत किया जा चुका है , परन्तु वर्तमान तक शासन – प्रशासन स्तर पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना एवं महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं के मूलभूत आवश्यकता को पूर्ण नहीं करना छात्र हित के साथ खिलवाड़ किया जाना प्रतीत होता है । वर्तमान में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं की मांग है कि महाविद्यालय के प्रथम तल का निर्माण हो पुस्तकालय भवन का निर्माण प्रयोगशाला का निर्माण एवं ऑडिटोरियम का निर्माण करने को लेकर जशपुर कलेक्टर एवं संसदीय सचिव से ज्ञापन सौप कर आदिवासी क्षेत्र के छात्र / छात्राओं के हितों को दृष्टिगत करते हुए महाविद्यालय के मूलभूत आवश्यकताओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने की कृपा करने की चेतावनी दी है साथ ही कहा है कि उक्त मांग 15 दिन के अन्दर पूर्ण नही होती है तो छात्र संघ द्वारा वृहद आंदोलन एवं अनशन किया जावेगा । जिसकी समस्त जवाबदारी शासन – प्रशासन की होगी।