Site icon Groundzeronews

*पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर लोगों से की अपील, असामाजिक तत्वों पर थाना चौकी प्रभारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश..………..*

 

जशपुरनगर।पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा होली त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु ड्यूटी में कर्तव्यस्थ बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी, थाना क्षेत्र के संवदेनशील व व्यस्ततम क्षेत्रों में फिक्स पाईंट व पेट्रोलिंग हेतु अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। थाना क्षेत्र के बदमाश, लड़ाई-झगड़ा करने वालों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुये कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा मुखौटा पहनकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, हथियार रखकर घूमने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया।
➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी नागरिकों से होली त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया गया।

Exit mobile version