Connect with us

ad

Jashpur

*अंधविश्वास:-जादू-टोना की संदेह पर,आधी रात दरवाजा तोड़कर,चार लोगों के ऊपर जानलेवा हमला,कहा तुम लोगों के जादू से मेरी माँ रहती हैं, बीमार,और दिया परिवारजनों के ऊपर घटना को अंजाम,पुलिस ने चंद घंटों में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार,इन धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही,जिले के इस थाने का मामला..!*

Published

on

IMG 20221105 WA0026

 

कोतबा,जशपुरनगर:- (सजन बंजारा की रिपोर्ट) पुलिस प्रशासन सहित अन्य संगठनों के समझाइस के बाद भी जिले में जादू-टोना जैसे अंधविश्वास की जड़ समाप्त नहीं हो रहा है.बीती रात जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकियाखार में एक युवक ने अपनी माँ के बीमार होने का कारण जादू-टोना समझा और रात को ही गांव के एक परिवार के दरवाजे को तोड़कर घर में सो रहे लोगों पर डंडे के बल पर प्राणघात वार कर दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर रात को ही नवपदस्थ चौकी प्रभारी एन. आर.साहू ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ धारा 294,506B,323,307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी कोतबा क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती ने दिनांक 03.11.2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 02.11.2022 की रात्रि में अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ घर में खाना खाकर सोई हुई थी कि बीती रात्रि में लगभग 01ः30 बजे आरोपी आनंद मांझी इनके घर का मुख्य दरवाजा को लात मारकर आवाज देकर खुलवाने पर इसकी बड़ी बहन के द्वारा घर का दरवाजा खोलने पर आरोपी ने तुमलोग जादू-टोना करते हो कहकर, अमर्यादित व्यवहार कर जान से मार दूंगा कहते हुये अपने हाथ में रखे डंडा से बड़ी बहन के सिर में वार कर दिया जिसे देखकर प्रार्थिया की मॉं, पिता एवं बड़े भाई के द्वारा बीच-बचाव करने पहुंचने पर उन लोगों के सिर में डंड़ा से वार कर प्राणघातक चोंट पहुचाया एवं आरोपी वहां से भाग गया। प्रार्थिया अन्य ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल लेकर गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 294, 506 बी, 323, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान चौकी कोतबा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी आनंद मांझाी को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी-डंड़ा को जप्त किया गया। आरोपी आनंद मांझी उम्र 23 साल निवासी कोकियाखार चौकी कोतबा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 03.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. एन.पी. साहू, प्र.आर. 137 अजय खेस, प्र.आर. 275 राजनाथ भगत, आर. 529 पुनित साय पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

ad

Ad

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

IMG 20240719 WA0018
Chhattisgarh10 mins ago

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का होगा आयोजन, समस्याओं का मौके पर ही किया जाएगा निराकरण…….*

IMG 20240726 181308
Crime19 hours ago

*Breaking jashpur:-कुख्यात मवेशी तस्कर जसिम शाह सहित पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार,22 मवेशी जप्त,लोरो घाटी में रात भर रेकी के बाद पुलिस को मिली सफलता,अपराध में संलिप्त 3 लोगों की पतासाजी जारी,जिला पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्यवाही..देखिये वीडियो!*

IMG 20240726 WA0012
Crime22 hours ago

*Breaking jashpur:- हिंदु धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना पड़ा भारी,पुलिस ने 04 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार,आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल एवं कुनकुरी क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के विरूद्ध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत् की जा रही कार्यवाही……*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*

Advertisement