Site icon Groundzeronews

*जिला प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न मेडिकल दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण, एक मेडिकल स्टोर सील*

अंबिकापुर 9 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत, नारकोटिक औषधियों के दुरूपयोग मद्देनजर जिला प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अंबिकापुर संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को मेसर्स निशांत मेडिकोज, देवीगंज रोड एवं मेसर्स दिशा मेडिकल, महामाया मंदिर चौक का औचक निरीक्षण किया गया।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेसर्स निशांत मेडिकोज के रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट उपस्थित रहे एवं नारकोटिक औषधियों का क्रय-विक्रय रिकार्ड मौके पर दिखाया गया एवं सही पाया गया। इसी तरह मेसर्स दिशा मेडिकल के निरीक्षण दौरान रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए। रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के स्थान पर अन्य व्यक्ति कार्य करते हुए पाए निरीक्षण के दौरान फर्म में नारकोटिक औषधियां पाई गई, जिनका क्रय-विक्रय बिल एवं चिकित्सक की पर्ची की छायाप्रति मागे जाने पर उपलब्ध नहीं कराया गया। उपरोक्त आधार पर संयुक्त टीम द्वारा फर्म पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।

Exit mobile version