Site icon Groundzeronews

*लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर करें अनुशासनात्मक कार्यवाही – जिला पंचायत सीईओ….*

IMG 20241231 WA0001

*जशपुर, 31 दिसम्बर 2024/* जिला के समस्त कार्यों की समीक्षा हेतु साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों को स्वयं समीक्षा कर गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन द्वारा प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के साथ विद्युत संबंधित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनियमित बिजली बिल आने के मामलों का निराकरण जल्द से जल्द करने को कहा। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित मामलों को समय सीमा के भीतर निराकृत करने के उन्होंने निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती संबंधित प्राप्त आवेदनों के निराकरण करने को कहा। बैठक में उन्होंने 15 साल से पुराने शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु तीव्र गति से कार्य करते हुए नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने 01 वर्ष से अधिक अवधि से कार्य पर अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं 03 वर्ष से अधिक अवधि से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध शासन के निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए विद्युत, शिक्षा, पीएम आवास, स्वास्थ्य, केसीसी आदि के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, कुनकुरी एसडीएम नंदजी पण्डेय, बगीचा एसडीएम ऋतुराज बिसेन, फरसाबहार एसडीएम आरएस लाल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हरिओम द्विवेदी सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version