जशपुर:- (सोनू जायसवाल ) एसडीएम अकांछा त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में लगातार रेड से अवैध धान बिचौलियों कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को महादेवडांड के एक बड़े व्यापारी के यहाँ रेड पड़ी जिसमें 500 बोरी अवैध धान प्रशासन ने जप्त कर गोदाम को सील कर दिया है. शनिवार को दोपहर बाद तहसीलदार अविनाश चह्वाण, नयाब तहसीलदार संजय मोधिया, पटवारी शिवशंकर धीवर और आरइओ की टीम महादेवडांड पहुंची.जहाँ ग़ल्ला व्यपारी आकाश गुप्ता के गोदाम से 500 बोरे अवैध धान जप्त किया है . प्रशासन की लगातार की जा रही इस कार्यवाही से किसान खुश हैं, वहीं धान की काला बाजारी करने वाले बिचौलियों की नींद हराम हो गई है. वहीं एक और बगीचा प्रशासन अवैध धान के कारोबारियों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है।