Site icon Groundzeronews

*तहसीलदार की कार्यवाही, अवैध रासायनिक दवाई की दुकान सील, अनाधिकृत रासयनिक किटनाशक दवाइयां बेचने की मिली थी शिकायत, जब पहुंची तहसीलदार की टीम…….*

बगीचा. तहसीलदार अविनाश चौहान ने छापे मारी कार्यवाही करते हुए, अवैध रासायनिक दवाई बेच रहे दुकान को सील कर दिया है. ब्लॉक के महादेवडांड मे संचालित पूजा कृषि केंद्र मे बिना अधिकृत रासयनिक किट नाशक दवाइयां बेचने की शिकायत मिली थी. जिस पर शुक्रवार को तहसीलदार अविनाश चह्वाण, पटवारी शिव शंकर धीवर व उनकी टीम ने दुकान में छापे मारी कार्यवाही की और बिना लाइसेंस के किट नाशक दवाई बेचते पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया है. तहसीलदार के इस कार्यवाही से इलाके के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

Exit mobile version