Site icon Groundzeronews

*प्रधानमंत्री मोदी को मुफ्त टीकाकरण व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए, प्रधानमंत्री आवास के लिए, पोस्टकार्ड पर जन्मदिन की बधाई संदेश के साथ किया धन्यवाद ज्ञापित, पोस्ट कार्ड भेज पीएम का जताया आभार, सेवा और समर्पण अभियान का ऐसे हुआ समापन*

जशपुरनगर। भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण अभियान के तहत मना रही थी। जिसका आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम के तहत जिले में भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के तहत लाभान्वित हितग्राही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर आभार जता रहे हैं, जिला मुख्यालय जशपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव व जशपुर ग्रामीण के लोदाम मंडल में बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी को मुफ्त टीकाकरण व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए, प्रधानमंत्री आवास के लिए, पोस्टकार्ड पर जन्मदिन की बधाई संदेश के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर किसान सम्मान निधि सहित प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे क्षमता विकास कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय कौशल उन्नयन के तहत मिल रहे प्रशिक्षण व लाभ का उल्लेख कर बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड प्रेषित किया गया । सेवा और समर्पण अभियान के तहत कार्ड संदेश में लोगों ने नरेन्द्र मोदी की उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। साथ ही पिछले 7 वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। मुफ्त कोरोना टिका उपलब्ध कराने व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरुरतमंद परिवारों तक मुफ्त अनाज पहुचाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश चंद्र साय, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, रूपेश सोनी, संतोष सिंह, राजकपूर भगत, दीपक चौहान, नितिन राय, शरद चौरसिया, संजय गुप्ता, राजू सिंह, अरविंद भगत, सज्जू खान, संदीप पाठक, राजा सोनी, अभिषेक मिश्रा, आशु राय, पिंकी लकड़ा, संतन भगत, श्रवण सिंह एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने दी।

Exit mobile version