दोकड़ा।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं।लंबे अरसे से चला आ रहा 13वीं किस्त का इंतजार भी अब खत्म हो गई।जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के 16 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि जारी कर दिया है।इस मौके पर जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र डूमरबहार में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,पूर्व संसदीय सचिव शिवशंकर साय मौजूद रहे।यहां आयोजित कार्यक्रम में 13वीं किस्त की धनराशि लाभार्थी किसानों के खाते में रिलीज की जाने पर अतिथियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की जल्द रबी फसलों की कटाई चालू होने वाली है, ऐसे में 13वीं किस्त आने से किसानों को व्यक्तिगत और खेती-बाड़ी से जुड़े तमाम खर्चों को निपटाने में मदद मिलेगी। किसान सम्मान निधि का लाइव प्रसारण आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र डूमर बहार जसपुर में 27 फरवरी को किया गया कार्यक्रम में फरसाबहार ब्लॉक की महिला कृषकों ने भाग लिया कार्यक्रम के पश्चात महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न इकाइयों के बारे में डॉक्टर देवेंद्र देवांगन श्री एल एस के भू आर्य तथा केंद्र प्रभारी श्री प्रदीप कुजुर जी द्वारा दिखाया गया साथ ही हर्बल गुलाल निर्माण पर प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थाई समिति के सभापति सालिक साय द्वारा महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र से प्राप्त प्रशिक्षण को अमल में लाते हुए प्रारंभ कर अपनी आर्थिक रूप से मजबूती एवं जीविकोपार्जन में सुधार करने की बात कही गई। डीडीसी सालिक साय द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान भाइयों एवं महिला महिला कृषकों को आर्थिक स्थिति में मजबूती प्रदान करने हेतु किसान सम्मान निधि की राशि आज जारी किया जा रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री का उन्होंने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व विधायक शिव शंकर पैकरा द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओं से रूबरू होते हुए केंद्र की योजनाओं की जानकारी दिए एवं उनके जीविकोपार्जन में सुधार आने तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु शासन से जुड़े हुए अपने विभिन्न विभाग अधिकारियों के से संपर्क कर शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में फरसाबहार की स्व सहायता समूह की महिलाएं एन आर एल एम विकासखंड परियोजना प्रबंधक अनूप कुमार मेहर मधुलिका सिंह प्रखंड प्रबंधक केवीके तथा सामाजिक कार्यकर्ता भूषण वैष्णव,नेतराम यादव एवं कांसाबेल की महिला स्व सहायता समूह की बहने उपस्थित हुए।