Site icon Groundzeronews

*24 घंटे अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन आयोजन का धूमधाम से हुआ समापन, नगर भ्रमण के दौरान कृष्ण भक्ति में डूबे श्रद्धालु……………*

1 orig 2
दोकड़ा।गुरुवार को यहां के गरियादोहर में महाकुल समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन के आयोजन का धूमधाम से समापन हुआ।इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय,बजरंग दल के जिला संयोजक विजय आदित्य सिंह जूदेव,डीडीसी सालिक साय,पूर्व विधायक रोहित साय,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,निरंजन साय वरिष्ठ समाजसेवी,जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीएल भगत,अखिल भारतीय कल्याण आश्रम जिला अध्यक्ष बलराम भगत,मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,भूषण वैष्णव,सुदाम पंडा, BDC कांति देवी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए शामिल हुए।बजरंग बली मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 घंटे अष्ट प्रहरी हरी नाम यज्ञ अखंड कीर्तन कार्यक्रम का गुरुवार शाम को दधी भंजन,नगर भ्रमण के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।तीन दिन तक अखंड कीर्तन के आयोजन से समूचा क्षेत्र के भक्त गण हरे कृष्ण हरे राम के नाम से भक्ति भाव में सराबोर रहे, वही तीन दिन तक भक्त गण कार्यक्रम स्थल में डेरा डाले रहे एवं हरे कृष्ण हरे राम नाम का जाप करते रहे। गुरुवार की सुबह ग्राम वासी महाआरती के बाद राम नाम यज्ञ का वैदिक उच्चारण के साथ मंतरुचारणं पश्चात विधि विधान से पूजा सम्पन्न के बाद अखंड कीर्तन का समापन हुआ। नाम यज्ञ समापन के बाद कीर्तन मण्डली रंग गुलाल के साथ पूरे नगर में भ्रमण कर नृत्य के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मृदिंग की थाप से समाज के लोगों द्वारा पारम्परिक वेषभूसा धारण कर भक्त नाचने गाने लगे, इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाए भी शामिल हुए। नगर भ्रमण ने दौरान सभी ग्राम वासी भगवान जी का पग धोकर पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिए।नगर भ्रमण के बाद कार्यक्रम स्थल में मटकी फोड़ दधि भंजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवा वर्ग के लोंगो में भारी उत्साह देखा गया,सभी एक दूसरे के ऊपर चढ़ कर मटकी को फोड़ने लगे।मटकी फोड़ के बाद सभी महिलाएं एवं पुरुष एक साथ बैठकर मन्त्र उधाारण के बाद महाप्रसाद ग्रहण किये। इस आयोजन को सफल बनाने में अखंड कीर्तन आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव, रतन प्रसाद यादव,त्रिलोचन यादव, सिबो यादव,सुद्रो यादव,
चिंतामणि यादव,महेश्वर यादव,बालेश्वर यादव,गोविंद यादव,नवीन यादव,जगेश्वर यादव ,उमा शंकर यादव,एवं नगरवासी आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन के आयोजन में प्रदेश सहित ओडिशा झारखंड राज्य के मंडली हुए शामिल*
महाकुल समाज द्वारा आयोजित इस अखंड कीर्तन कार्यक्रम में प्रदेश सहित अन्य राज्य के भी कीर्तन मंडली शामिल होकर शानदार प्रस्तुति दी गई।24 घंटे तक हरे कृष्ण हरे राम नाम की जाप जपते रहे,जिससे समूचा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण का माहौल बना रहा।बुधवार को हरी नाम यज्ञ का मंत्रोच्चारण गांव के ही कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुति दी गई,इसके बाद सीमाबारी,टिकलीपारा,ओडिशा के लकरा जोर,बिछीटांगर,एवं रायगढ़ जिले के सेमरा की मंडली द्वारा अनेक वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी गई,जिससे उपस्थित दर्शक कार्यक्रम स्थल में डटे रहे।इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालु शामिल होकर पूजा अर्चना करते हुए शाम को महाआरती में शामिल हुए।

Exit mobile version