Site icon Groundzeronews

*नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अपराध पंजीबद्ध पश्चात् 09 घंटे के भीतर थाना बागबहार पुलिस ने किया गिरफतार,*

IMG 20211212 WA0141

 

जशपुर। दिनांक 11.12.2021 को थाना बागबहार क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसे पूर्व परिचित आरोपी अभय लकड़ा द्वारा विगत 03 वर्ष पहले से शादी करूंगा कहकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। दिनांक 08.12.2021 के रात्रि लगभग 08 नाबालिग लड़की को आरोपी अभय लकड़ा बजे फोन कर बुलाया और बहला-फुसलाकर भगाकर ग्राम कठाईबहला ले जाकर दुष्कर्म किया। दिनांक 09.12.2021 को पीड़िता को लेकर वापस गांव आने पर अभय लकड़ा शादी नहीं करूंगा कहते हुये प्रार्थिया को उसके घर के पास छोड़ दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बागबहार में धारा 363, 366, 376(2)(ढ), भा.द.वि. पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी की लगातार पता-तलाश कर आरोपी को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से *आरोपी अभय लकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छातासरई थाना बागबहार* को दिनांक 11.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की पतासाजी में निरीक्षक जनक राम कुर्रे, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 344 बिरेन्द्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version