Site icon Groundzeronews

*मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एवं घटना में सहयोग करने वाले 16 वर्षीय अपचारी बालक से घटना के संबंध में पूछताछ की गई, CCTV कैमरे की मदद से आरोपी को पहचान कर गिरफ्तारी की गई……*

जशपुरनगर। दिनांक 11.10.2021 को कुनकुरी निवासी प्रार्थी फिरोज खान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह उक्त दिनांक को अपने मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 बी/3312 में कुनकुरी होलीक्रॉस अस्पताल के पास खड़ी कर अस्पताल के अंदर गया था, उसी दौरान अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया, एवं प्रार्थी परमेश्वर साय निवासी कदेलकछार तपकरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.ए./1030 को गुप्ता जनरल स्टोर कुनकुरी के पास खड़ा किया था, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले में थाना कुनकुरी में अप.क्र. 132/21 धारा 379 भा.द.वि. एवं 130/21 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपियों की लगातार पतासाजी किया गया, पतासाजी दौरान कुनकुरी में लगाये गये CCTV कैमरा की मद्द से आरोपी अब्बुर खान का पहचान कर आरोपी के निवास में दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने एक 16 वर्षीय अपचारी बालक के सहयोग से उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना बताया, आरोपी द्वारा चोरी की गई उक्त दोनों मोटर सायकल को पुलिस ने बरामद किया। प्रकरण में *आरोपी अब्बुर खान उर्फ गदूड़ उम्र 25 वर्ष निवासी बेलटोली थाना नारायणपुर* को दिनांक 13.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं सहयोगी 16 वर्षीय अपचारी बालक को पूछताछ पश्चात् बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
➡️ उक्त विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उ.नि. भास्कर शर्मा, प्र.आर. मोहन बंजारे, प्र.आर. कार्तिक भगत, आर. प्रमोद रौतिया, आर. अमित एक्का, आर. जितेन्द्र गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version