Site icon Groundzeronews

*बस स्टैंड में महिला से पॉकेटमार कर फरार हुई आरोपी महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी, सी सी कैमरे की फुटेज से महिला की हुई पहचान, पुलिस ने तत्काल……………*

जशपुरनगर।महिला के बैग को छीन कर फरार हुई महिला आरोपी को कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 30/1/22 को प्रार्थिया प्रमिला सिंह बस स्टैंड कुनकुरी से अपने घर हल्दीमुण्डा के लिए जा रही थी कि उस समय अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थिया के बैग को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया जिस पर से थाना कुनकुरी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 19/22 धारा 379 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रार्थिया के रिपोर्ट के पश्चात नगर पंचायत कुनकुरी के द्वारा कुनकुरी नगर में अलग अलग स्थानों पर cctv लगवाया गया है जिसका जांच किया गया जो प्रार्थिया के पर्स को बैग से निकालकर चोरी करने की घटना कैमरे में कैद हो गयी जहा एक महिला के द्वारा पर्स की चोरी की जा रही है जिसका सीसीटीव फुटेज निकालकर बस स्टैंड ओर आसपास के लोंगो को दिखाया गया जो बस स्टैंड में आज दिनांक 1/2/22 को पुनः उस महिला को बस स्टैंड कुनकुरी में देखे जाने पर तत्काल पुलिस को बताया गया जिसे पूछ ताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी की गई पर्स, पर्स में रखे समान ओर रुपये को बरामद कर लिया गया ,एवम आरोपिया देवंती बाई पति संतोष गो स्वामी उम्र 25 वर्ष निवाशी पत्तकेला थाना बगीचा के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।पुलिस के द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक cctv फुटेज लगाए ताकि अपराध एवम अपराधी पर लगाम लगाया जा सके प्रकरण की विवेचना आरोपि की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्र आ कार्तिक भगत , मुक्त लाल, आरक्षक अलिक पैकरा , जितेंद्र गुप्ता नंदलाल यादव , की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Exit mobile version