Jashpur
*अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों की उपलब्धि अनुकरणीय है:डॉ रक्षित, एमए अर्थशास्त्र तीसरे सेमेस्टर में सभी परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन लाकर रचा इतिहास…*
Published
9 months agoon
जशपुरनगर। सन्त गहिरा गुरु विश्व विद्यालय, सरगुजा अंबिकापुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एम. ए. अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर इतिहास रचा। सभी ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया, तो वही 81 प्रतिशत के साथ कु फूलमनी पैंकरा प्रथम, 80 प्रतिशत के साथ कु जैप्रिया पैंकरा ने दूसरे स्थान पर तथा 78 प्रतिशत के साथ शैलेंद्र तिग्गा तीसरे स्थान पर रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने अपने विभाग की प्राध्यापक श्रीमती सरिता निकुंज का विशेष आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अध्ययन अध्यापन के साथ उन्होंने उनके विषय सामग्री उपलब्ध कराने में काफी मदद की।
प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने आज विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर हार्दिक बधाई दी। इस महत्वपूर्ण क्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल उनकी मेहनत और उत्साह की सराहना की, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को स्वयं से लघु शोध प्रबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने बताया कि आप लोग अर्थशास्त्र विभाग के हैं। आप लोगों को अपने लघु शोध प्रबंध में यह ऐसे विषय का चयन करना चाहिए जिससे जिले के जनजातीय समुदाय के आर्थिक विकास में सहायक हो।
इस उत्कृष्ट पहल के माध्यम से प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सामाजिक सद्भावना और सामाजिक न्याय के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का संदेश भी दिया। प्राचार्य कक्ष में उपस्थित होकर श्रीमती सरिता निकुंज ने विभाग की अन्य जानकारी भी दी। प्राचार्य ने सफलता एवं उपलब्धियों पर बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विभाग के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।