जशपुर नगर। झारखंड से यात्री बस चोरी कर भाग रहे आरोपी को बगीचा पुलिस ने रौनी घाट में पकड़ लिया है। थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि बगीचा से सन्ना जाने वाली सड़क में पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी लगाई थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की यात्री बस,रौनी घाट की ओर से बगीचा की ओर आती हुई नजर आई। पुलिस की नाकाबंदी देख कर,बस के चालक ने,बस को रोक दिया और उतर कर जंगल की ओर भागने लगा। बस चालक की इस हरकत से नाकाबंदी में जुटे पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ और उन्होंने ने भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। हिरासत में पूछताछ करने पर पहले तो संदेही चालक ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते हुए शादी की बुकिंग में बस को लेकर आने का दावा किया। लेकिन जब अधिकारियों ने चालक बस के रजिस्ट्रेशन और बारात लाने की अनुमति से सम्बंधित दस्तावेज मांगे तो वह बगले झांकने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बस चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि बस को उसने झारखंड के गुमला जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के जारी के पेट्रोल पंप से चोरी की थी। इस मामले में बस मालिक की रिपोर्ट पर बेड़ो थाना में धारा 379 के तहत अप्रराध दर्ज है।मामले में कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने झारखंड के रांची जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र के फत्तेपुर ढिबरा निवासी धर्मेंद्र कुमार और जब्त बस को बेड़ो पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।