जशपुरनगर।जिला मुख्यालय में स्थित बांकी नदी में जिले वासियों द्वारा एक महीने से चलाये गए सिरी बाँकी जल आंदोलन की गूंज अब प्रदेश स्तर तक पहुँच चुकी है,वही इस आंदोलन से जुड़े लोगों की जमकर प्रशंसा हो रही है ,इस अभियान में जुड़े लोगों के कार्यों की तारीफ न केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष भी इस जल आंदोलन की जमकर सराहना की जा रही है,भाजपा के दिग्गज नेता एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी इस जल आंदोलन की चर्चा सुनकर बाँकी नदी के तट पर पहुँचे और जशपुर वासियों के द्वारा श्रमदान और अंशदान से किए गए इस कार्य की काफी सराहना की ।उन्होंने बाँकी के तट पर आंदोलन से जुड़े लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि नदी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर 50 मीटर की चौड़ाई में डिसिल्टिंग कराकर नदी के दोनों तटों का सौंदर्यीकरण शासन के द्वारा कराकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे जिस प्रकार से जलवायु परिवर्तन हो रहा है ऐसे समय मे इस प्रकार से जल संरक्षण के लिए जल आंदोलन चलने से जल स्तर बढेगा ।इस हेतु सरकार की मनरेगा, डी एम एफ, कैम्पा आदि योजना के सहयोग से नदी के जलग्रहण क्षेत्र का सम्पूर्ण उपचार किया जाना चाहिए ।