जशपुरनगर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे कांसाबेल ब्लाक के बटईकेला गांव पहुंचें। मुख्यमंत्री ने बटईकेला के ग्रामीणज़नो से शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होनें यहां पुराने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र,राज्य और देश के लोगों की समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की और उनकी तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद स्थानीय लोगों से योजनाओं की जानकारी लेनी शुरू की.
हैलीपैड पर बच्चे को बुलाकर कहा खूब अच्छे से पढ़ना
बटईकेला पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देखा कि एक छोटा बच्चा हैलीकाप्टर देखने के लिए हैलीपैड के पास खड़ा है. मुख्यमंत्री ने बच्चे को पास बुलाया और उससे बात कर उसका नाम पूछा ।बच्चे ने अपना नाम अजय यादव बताया. अजय ने बताया कि वो स्वामी आत्मानंद स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है. मुख्यमंत्री पहली कक्षा के बच्चे के वाक्पटुता से प्रभावित हुए और उससे कहा कि खूब अच्छे से पढ़ना
मुख्यमंत्री का हुआ अनोखा स्वागत —
जिले के आदर्श ग्राम पंचायत बटईकेला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय रहवासियों ने खजूर के फलों की माला से स्वागत किया। ग्रामीणज़नो ने सरई पत्तों की बनी माला और छिन्द पत्ते से बने परम्परागत गुलदस्ते भेंट करने के साथ ही उन्हें छिन्द पत्तों से बनाई गई आकर्षक टोपी पहना कर सम्मानित किया।