Site icon Groundzeronews

*कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय और कृषि अधिकारी एम आर भगत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश….*

IMG 20250617 WA0016 scaled

जशपुर 17 जून 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर आगामी 21 जून को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को रणजीता स्टेडियम में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई उसका सभी गंभीरता से पालन करेंगे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महाविद्यालय के बच्चों, जनप्रतिनिधिगण,
समाज सेवी और एनजीओ, मीडिया के पत्रकारों के साथ आम नागरिकों को योग दिवस पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया हैं।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत , नगरीय निकाय और सभी विभागों के अधिकारियों को समाज कल्याण के अंतर्गत yoga.ayush.gov.in और yoga-sangam में पंजीयन करवाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का जशपुर ,दुलदुला, कुनकुरी और तपकरा में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय और कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम आर भगत को बैठक में अनुपस्थित होने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने योग दिवस के कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल पर वाटर प्रूफ पंडाल, बिजली, पानी, बैठक व्यस्था , जनरेट, बेरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था के सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और साप्ताहिक समय सीमा के लम्बित प्रकरणों की गहन समीक्षा किए और निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Exit mobile version