Site icon Groundzeronews

*कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक को हटाया, शिकायत के बाद विभाग ने सौंपा था जांच प्रतिवेदन………*

IMG 20220107 150049

 

जशपुरनगर 11 जनवरी 2023/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्थलगांव विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री कोमल प्रकाश पटेल को विकासखण्ड बगीचा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनी में कार्यरत ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री निरंजन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार मुख्यालय निर्धारित कर आगामी आदेश तक कार्य किये जाने हेतु आदेशित किया है। विगत दिवस कलेक्टर ने डां. रवि मित्तल बागबाहर का निरीक्षण किया था और मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ देने में कमी पाई गई थी जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार में कार्यरत कर्मचारी ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री कोमल प्रकाश पटेल के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में दिये गये अभिमत के अनुसार संबंधित कर्मचारी श्री कोमल प्रकाश पटेल तथा कर्मचारियों के बीच आपसी विश्वास, समन्वय एवं सौहार्द की कमी परिलक्षित होने के साथ ही उनकी कार्यप्रणाली विश्वासयोग्य नहीं पाई गई है।

Exit mobile version