Site icon Groundzeronews

*कलेक्टर ने निर्वाचन में लापरवाही बरतने के कारण पीठासीन अधिकारी को किया निलंबित..*

IMG 20210604 WA0210

जशपुर 20 फरवरी 25/ जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) जिला जशपुर 19.02.2025 के पत्र अनुसार श्री जुनास खलखो, प्रधान पाठक, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, कांसाबेल जिला-जशपुर (छ.ग.) को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के सूचारू संचालन हेतु पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। लापरवाही बरतने के कारण हुए निलंबित

दिनांक 19.02.2025 को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर में सामग्री वितरण के दौरान श्री जुनास खलखो, प्रधान पाठक, नशे के हालत में पाये गये, जिसका मुलाहिजा कराया गया चिकित्सक द्वारा मुलाहिजा रिपोर्ट में Alcohol comsumption टीप किया गया है। श्री जुनास खलखो, प्रधान पाठक, ड्यूटी कर पाने के स्थिति में नहीं थे।

श्री जुनास खलखो, प्रधान पाठक के द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई है, इस प्रकार इनका कृत्य छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-23 के सर्वथा विपरित है।

अतएव छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की नियम-9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल, जिला जशपुर में नियत किया जाता है।

(यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।)

IMG 20250220 085429

Exit mobile version