Site icon Groundzeronews

*आर पी आई पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सहित जिला प्रभारी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधा 5100 रूपये की दी आर्थिक सहायता, ११ हजार केबी बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर की हुई थी मौत, मामले में न्याय की आरपीआई पार्टी लड़ेगी…..*

बगीचा/जशपुर। :- जशपुर जिले के सरबकोम्बो में ११ हजार केबी बिजली तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत घटना के बाद आर पी आई पार्टी ने मानवता का परिचय देते हुवे मृतक के परिजनों से आज मुलाकात किया है,आरपीआई पार्टी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधा ५१०० रूपये का आर्थिक सहयोग भी दिया है।
ज्ञात हो की स्कूल शिक्षा व पंचायत विभाग की घोर लापरवाही से ११ हजार केबी बिजली सप्लाई तार के नीचे स्कूल का शौचालय निर्माण कराया गया है, इस निर्माण के बाद रंगारोपन का कार्य किया जा रहा था,जिसमें एक मजदूर गिरधर सिंह की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गया।जिसके बाद मृतक परिवार को ढांढस बंधाने आरपीआई पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता सहित जिला प्रभारी विपिन सिंह पहुंचे।यहां उन्होंने परिजनों को ५१०० रूपये की आर्थिक मदद करते हुवे न्याय का भरोसा दिलाया है,प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने मृतक के परिजनों से कहा कि वे अपने आप को अकेला न समझें,परिजनों के साथ खड़ा होकर आर पी आई पार्टी न्याय के लिए हक की लड़ाई में लड़ेगी।मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने सहित मामले पर जांच का भी आवाज आर पी आई पार्टी उठाने को तत्पर है,११ हजार केबी बिजली सप्लाई तार के नीचे स्कूल के शौचालय भवन निर्माण के पीछे लोगों पर कार्यवाही का मांग भी किया जाएगा।

Exit mobile version