जशपुरनगर। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में वार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जशपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयो के परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा संचालित हो रहा है। परीक्षा के संचालन एवं नकल की प्रवृत्ति के रोकथाम के लिए क्षेत्रीय समन्वयक कार्यालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल ने आज शासकीय बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय, कुनकुरी का तथा शासकीय संत गहिरा गुरु महाविद्यालय, बगीचा का आकस्मिक निरीक्षण किया। महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। दोनों परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। उड़नदस्ता दल के सभी सदस्यों के साथ क्षेत्रीय समन्वयक डॉ विजय रक्षित भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन उड़नदस्ता दल का यह अभियान जारी रहेगा। उड़नदस्ता दल के संयोजक प्रो डी आर राठिया ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं विश्वविद्यालय के नियमानुसार संचालित किये जा रहे हैं।