बगीचा/जशपुर।(सोनू जायसवाल, राकेश गुप्ता)बादलखोल अभ्यारण में लकड़ी तस्करी का मामला अब तुल पकड़ता नजर आ रहा है।ग्रामीणों के शिकायत के बाद आज शनिवार को प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के साथ जनजातीय सुरक्षा मंच के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने बादलखोल अभ्यारण के नारायणपुर रेंज क्षेत्र में जंगल के भीतर जाकर इस मामले की तहकीकात की जिसमें बड़ी मात्रा में पेड़ की कटाई लकड़ी मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों पर भड़क उठे।उन्होंने मौके पर दूरभाष से उपनिदेशक एवं डीएफओ को इस मामले से अवगत कराते हुए सूक्ष्म जांच करते हुए जिम्मेदार कर्मचारी एवं अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है,साथ कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में 22 फरवरी से ग्रामीणों के साथ नारायणपुर रेंज कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने का एलान कर दिया है।पूर्व मंत्री श्री भगत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की इस तरह वन विभाग के कर्मचारी ठेकेदार की दलाली कर सड़क निर्माण कार्य के लिए सैकड़ों पेड़ों की कटाई करवा दी ,साथ ही उन्होंने घटिया सड़क निर्माण कार्य की भी जिक्र करते हुए सड़क निर्माण की जांच की मांग की है।उन्होंने कहा की इस तरह से जंगलों से वन की तस्करी हो रही है यह शासन प्रशासन की घोर लापरवाही है,यहां वर्षों से इस जंगलों में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी हो रही है।विभाग के कर्मचारियों द्वारा किस तरह की अपनी जिम्मेदारी निभाई जा रही है ,जंगलों में पेड़ों की कटाई देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।