जशपुरनगर। जुआ के फड़ में दबिश देकर पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा लिया। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस टीम ने आरोपितों ने 72 हजार रूपए नगद जब्त किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की शहर के एक मुहल्ले में बड़ी संख्या में लोग जमा होकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने पुलिस टीम के साथ फड़ में छापा मारा। पुलिस टीम को देख कर,जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होनें भागने की कोशिश की। लेकिन,पुलिस की तगड़े घेरा बंदी के कारण वे सफल नहीं हो सके। कोतवाली प्रभारी तिवारी ने बताया कि सभी आरोपितों को पकड़ कर थाना लाया गया,नगद राशि और ताश की गड्डी को जब्त कर,आरोपितों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजिबद्व किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि शहर के कुछ जगहों पर जुआ की इसी तरह की बड़ी फड़ सजने की खबरें पहले भी मिलती रही है। विशेषकर रथ यात्रा और दीपावली के आसपास जुआ का प्रकोप बढ़ जाता है। जुआ खेलने के दौरान कई बार मारपीट की घटनाएं भी होती रहती हैं। इस बुरी लत का शिकार हो कर लोग कर्ज में डूब कर बर्बादी के कगार पर भी पहुंच जाते हैं। शहर में हुई इस पुलिसिया कार्रवाई के बाद लोग उम्मीद जता रहें हैं कि आगे भी यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
*शहर के बीच में सजी हुई थी जुए की महफील,अचानक पुलिस ने बोला धावा,बचाने के लिए जुआरियों ने लगाई दौड़,फिर हुआ कुछ ऐसा …….पढ़िये पूरी खबर और जानिये कौन कौन शामिल है,आरोपितों में*
