Site icon Groundzeronews

*अपने रिश्तेदार के घर आई थी युवती, उसी दौरान पूर्व परिचित द्वारा युवती को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर थाना दुलदुला पुलिस ने किया गिरफ्तार…….*

 

कुनकुरी/जशपुर:- थाना कुनकुरी क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती ने दिनांक 23.09.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह माह अक्टूबर 2020 में अपने रिश्तेदार के घर ग्राम कस्तुरा आई थी, उसी दौरान उसे पूर्व परिचित रोनल तिर्की द्वारा इसे शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया व अंतिम बार दिनांक 15.09.2021 को दुष्कर्म किया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर थाना दुलदुला द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास ग्राम पाकरटोली कस्तुरा जाकर आरोपी के घर का घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी रोनल तिर्की को हिरासत में थाना दुलदुला लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी *रोनल तिर्की उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पाकरटोली कस्तुरा थाना दुलदुला जिला जशपुर* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 24.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उ.नि. के.पी. सिंह, प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव, आर. 506 आनंद खलखो, आर. 170 सुषील तिर्की, आर. 674 शैलेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version